Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

चाइनीज डोर को लेकर लुधियाना में विधवा महिला व उसके बेटे को घर में घुसकर पीटा, महिला के कपडे फाड किया अर्धनग्न, वीडियो भी बनायी, सीसीटीवी अायी सामने, पुलिस जांच में जुटी


लुधियाना ( Rajan ) :- लुधियाना में कुछ लोगों द्वारा दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। चाइनीज डोर को लेकर विधवा महिला व उसके बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया तो वहीं विधवा महिला के गर में ही कपडे फाड उसे अर्धनग्न कर दिया। महिला द्वारा पुलिस चौकी मे शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो लोगों द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने विधवा महिला का मैडीकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहारा इलाके की है घटना-घटना लुधियाना के लोहारा इलाके में पडते सतगुरू नानक नगर वार्ड नंबर-33 की है।
 घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है। छुट्टी होने के कारण कुछ लोग मोहल्ले में चाइनीज डोर के साथ पतंग उडा रहे थे कि पतंग उडाते समय एक छोटे बच्चे के गले में डोर फंस गयी। जिसके बाद रोता चिल्लाता बच्चा घर पहुंचा।पहले बाइक में तो फिर बच्चे के गले में फंसी थी डोर-मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसके बडे भाई शिव कुमार का छोटा बेचा शिवम जोकि गली में बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था अोर वहीं पास ही कुछ बाकी लोग पतंगबाजी कर रहे थे। डोर पहले बाइक में फंसी तो बाद में शिवम के गले में। विजय ने बताया कि वह पतंगबाजी कर रहे लोगों को रोकने गया तो उसे गाली गालौच करने लगे। मां ने टोका तो हथियारों से लैस होकर किया हमला-विजय कुमार ने बताया कि मोह्लले में पतंगबाजी करने वाले लोगों को वह व उसकी मां
शकुंतला ने जब टोका तो देर शाम को इसी बात की रंजिश रखते कुछ लोग घर में घुसे अोर घुसते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठियां व अन्य हथियार थे। जब उसकी मां शकुंतला बीच बचाव करने लगी तो उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया। कपडे फाड किया अर्धनग्न, बनायी वीडियो-विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसकी मां के कपडे तक फाड दिए। शंकुतला ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे को पीटा तो बाद में उसे। उसके कपडे तक फाड अर्धनग्न कर दिया। बाद में वीडियो भी बनाने लगे। हमलावरों की संख्या 15-20 थी जोकि पीटकर फरार हो गए।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News