Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : सीमा पार से नशे के साथ तस्करों को मिल रहा ‘स्पेशल गिफ्ट’


Punjab Breaking News , चंडीगढ़। सरहदी सूबा होने के कारण पंजाब पिछले कई दशकों से पाकिस्तान की तरफ से हो रही नशा व हथियार तस्करी का सामना करता आ रहा है। इन मामलों में पिछले कुछ साल से लगातार इजाफा हुआ है। क्योंकि अब पाकिस्तानी तस्कर हथियार और नशा तस्करी के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। ये ड्रोन ज्यादात्तर चीन निर्मित होते हैं। हालांकि अब बीएसएफ जवान ज्यादात्तर ड्रोन को गिराने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन फिर भी तस्कर अपने नाकाप मंसूबों को अजांम देने में सफल हो रहे हैं।
 

इसलिए भेज रहे स्पेशल गिफ्ट

पाकिस्तान से भेजे जाने वाला स्पेशल गिफ्ट एक पिस्तौल है जो तस्करी में जुड़े लोगों के लिए बिलकुल मुफ्त है ताकि वे उनके धंधे को फैलाने में जी-जान से काम कर सकें। ऐसी कई पिस्तौल पिछले दिनों बीएसएफ ने बरामद की हैं जो हथियारों की खेप के साथ पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई थीं। लेकिन आधिकारिक तौर पर बीएसएफ के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टी नहीं की है।

फोर्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस तरह के तोहफे पाकिस्तान की ओर से नशा तस्करों को झांसे में रखने के लिए भेजे जा रहे हैं ताकि यहां उनका नेटवर्क मजबूत रहे। नशे के साथ हथियारों की यह सप्लाई पंजाब समेत अन्य राज्यों में दहशतगर्दी फैलाने के मंसूबे से की जाती है। अभी तक पाकिस्तान से चीन निर्मित पिस्तौलें काफी संख्या में भेजी जा रही थीं। पिछले कुछ समय से आस्ट्रिया, स्विजरलैंड, स्पेन, रूस और तुर्किये निर्मित हथियारों की सप्लाई व डिमांड बढ़ी है। ये सभी हथियार 9 एमए और .30 कैलिबर के हैं।

खेप हमला करने के इरादे से भेजी थी

पंजाब पुलिस का दावा है कि पाकिस्तान में बैठा हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा अवैध हथियार तस्करी का माडयूल आपरेट कर रहा है। रिंदा को बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पिछले दिनों खुफिया जानकारी के आधार पर गुरदासपुर के जंगलात इलाके से दो एके-47 राइफलें, 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। टास्क फोर्स की जांच में खुलासा हुआ है कि ये खेप आईएसआई व रिंदा द्वारा पंजाब में कई जगहों पर हमला करने के इरादे से भेजी थी। इस मामले की जांच अभी जारी है।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post