Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Chandigarh Breaking News : पंजाब की जेलें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस : भुल्लर


Chandigarh Breaking News , चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के परिवारों के लिए अहम कदम उठाए हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या उनके वारिसों की मासिक पेंशन 9,400 रुपए से बढ़ाकर 11,000 रुपए कर दी गई है। शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी गई है। इस दौरान भुल्लर ने कहा कि प्रदेश की जेलों को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जा रहा है ताकि जेलों में बैठकर अपराधी किसी तरह की साजिश न रच सकें और उनका नेटवर्क समाप्त किया जा सके। जेलों में अत्याधुनिक प्रणाली के तहत नए एक्स-रे बैगेज स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे और जैमिंग सिस्टम लगाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल कर्मियों व उनके परिवारों की भलाई के लिए भी पंजाब सरकार लगातार योजनाएं चला रही है।

पंजाब में नशा फैलाने वालों की कोई जगह नहीं

नशों के खिलाफ युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के तहत 25 हजार से अधिक गिरफ्तारियां की गईं और तस्करों के घर गिराए गए, जिससे यह साफ हो गया कि पंजाब में नशा फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार ने ईजी जमाबंदी के लिए पोर्टल बनाया है, जिसके जरिए नागरिक विरासत, पंजीकृत डीड आदि के आधार पर इंतकाल के लिए आवेदन से लेकर डिलीवरी तक की पूरी प्रक्रिया को आॅटोमेटेड किया गया है। सरकार के प्रयासों से पहली बार नहरी पानी लगभग 1,365 जगहों पर पहुंचा। ग्रामीणों के ज्ञानवर्धन के लिए पंजाब के गांवों में 196 पुस्तकालय चल रहे हैं और 135 निर्माणाधीन हैं।

इससे पहले परेड कमांडर डीएसपी पुष्पिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में अनुशासित बल के जवानों और विभिन्न टुकड़ियों ने शानदार मार्च-पास्ट किया और तिरंगे को सलामी दी। भुल्लर ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और युद्ध विधवाओं का सम्मान किया और जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें वितरित कीं।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News