इन पाक एजेंटों के पास होती थी बातचीत
एसआईटी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ज्योति के मोबाइल खंगालने पर पाक उच्चायुक्त में तैनात एहसान-उर-रहीम दानिश अली से लंबी बातचीत है। आईएसआई एजेंट शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से ज्योति की बातचीत होती थी।
पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा करके आई थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा केस में अभी पुलिस ने पहलगाम हमले की जांच को पेडिंग रखा है। एसआईटी अभी इसकी जांच कर रही है कि पहलगाम हमले में ज्योति मल्होत्रा का कितना हाथ था। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा करके आई थी। इतना ही नहीं ज्योति ने पहलगाम में वीडियो भी शूट किए थे।
पाकिस्तान यात्रा के बाद चीन गई थी ज्योति
ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आई जब वह पिछले साल 2024 में 2 महीने के भीतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थी। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर अपलोड वीडियो की डेट के अनुसार वह 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थी। 15 मई तक वह पाकिस्तान में ही रही। इसके बाद भारत लौटी। पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद ही 10 जून को वह चीन चली गई। 9 जुलाई तक चीन में रही और फिर वहीं से 10 जुलाई को नेपाल में काठमांडू पहुंच गई।
Post a Comment