Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर


YouTuber Jyoti Malhotra, हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। हिसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस की ओर से दायर 2500 पन्नों की चार्जशीट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान के एंजेटों के साथ गोपनीय सूचनाएं शेयर की है। ज्योति मल्होत्रा लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है। पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा पहले तो सामान्य यूट्यूबरों की तरह ब्लॉग बनाती थी मगर पाकिस्तान यात्रा के बाद से वह पाक एजेंटों के संपर्क में आ गई थी और उनसे इसकी लंबी बातचीत होती थी। गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा केस में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। इस एसआईटी में डीएसपी सुनील, इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे।

इन पाक एजेंटों के पास होती थी बातचीत

एसआईटी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ज्योति के मोबाइल खंगालने पर पाक उच्चायुक्त में तैनात एहसान-उर-रहीम दानिश अली से लंबी बातचीत है। आईएसआई एजेंट शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से ज्योति की बातचीत होती थी।

पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा करके आई थी ज्योति

ज्योति मल्होत्रा केस में अभी पुलिस ने पहलगाम हमले की जांच को पेडिंग रखा है। एसआईटी अभी इसकी जांच कर रही है कि पहलगाम हमले में ज्योति मल्होत्रा का कितना हाथ था। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा करके आई थी। इतना ही नहीं ज्योति ने पहलगाम में वीडियो भी शूट किए थे।

पाकिस्तान यात्रा के बाद चीन गई थी ज्योति

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आई जब वह पिछले साल 2024 में 2 महीने के भीतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थी। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर अपलोड वीडियो की डेट के अनुसार वह 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थी। 15 मई तक वह पाकिस्तान में ही रही। इसके बाद भारत लौटी। पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद ही 10 जून को वह चीन चली गई। 9 जुलाई तक चीन में रही और फिर वहीं से 10 जुलाई को नेपाल में काठमांडू पहुंच गई।

ज्योति ने मरियम नवाज शरीफ का किया था इंटरव्यू



Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News