Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

सोमवार देर रात अस्पताल की इमरजेंसी के दौरान दो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से कर दिया हमला


लुधियाना ( Rajan )  :- लुधियाना के सिविल अस्पताल में सोमवार देर रात अस्पताल की इमरजेंसी के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए.काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह इमरजेंसी वार्ड के बाहर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बेटी के पक्ष में ओमप्रकाश ने कहा कि उनकी बेटी सपना को 22 वर्षीय पवन के परिवार ने 3 साल पहले उससे शादी करने के लिए कहा था.रिश्ते से इनकार के बाद दोनों के परिवारों में बढ़ी कलह ओमप्रकाश का कहना है कि करीब एक साल
पहले पवन और उसके परिवार ने रिश्ता करने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी चल रही थी. सोमवार देर शाम ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ बैठे थे। जिससे उसे संबंध बनाना था, वह वहीं आ गया और गाली-गलौज करने लगा। उसने कुछ युवकों को बुलाया और घर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ओमप्रकाश और उसका बेटा संदीप घायल हो गए।दूसरे पक्ष के पवन के भाई 24 वर्षीय अमन
ने बताया कि रिश्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी दुश्मनी चल रही है. सोमवार देर रात लड़की के परिजनों ने घर पर आकर हमला बोल दिया. जिसमें वह खुद अमन, मां पठानी बहन नीतू घायल हैं। जब दोनों पक्ष इलाज के लिए सिविल अस्पताल आए। तभी दीवानी मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस पर काबू पाने के लिए थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।आधे घंटे बाद मामले को काबू में करने
वाली सिविल अस्पताल पुलिस ने बताया कि उनके इलाके में पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद अस्पताल में भी हंगामा हो गया. यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया जाएगा ताकि अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जा सके।

 


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News