गुरदासपुर ( Rajan ) :- अक्सर सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही और लापरवाही सुनने को मिलती है लेकिन कभी-कभी डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान का रूप बनकर उनकी जान बचाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल अस्पताल गुरदासपुर में सामने आया है, जहां डॉ. मोहब्बतपाल सिंह और उनकी टीम ने सीपीआर करके
एक बीएसएफ जवान को बाहर निकाला, जिसे कॉमन करैत नाम के जहरीले सांप ने काट लिया था।मामले की जानकारी देते हुए डॉ. मोहब्बत पाल सिंह ने बताया कि बीएसएफ जवान अंबादास भोपसे को कलानौर से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि जब उक्त व्यक्ति को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में लाया गया तो उसकी हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब मरीज
का दिल पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद उनकी टीम ने मरीज को करीब एक घंटे तक सीपीआर दिया.उन्होंने बताया कि सीपीआर देने के बाद मरीज का दिल दोबारा काम करने लगा लेकिन सिविल अस्पताल गुरदासपुर में वेंटिलेटर न होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। कहां पहले से बेहतर हैं बीएसएफ जवानों के हालात?
Post a Comment