लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में एक एएसआई द्वारा दो हजार रूपये घूस लेते की लाइव वीडियो सामने अायी है। वीडियो सामने अाने के बाद पुलिस द्वारा जहां जांच के अादेश दे दिए हैं। एएसआई लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर दो में तैनात था। थाने में ही लिए एएसआई ने दौ हजार-लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर दो में तैनात एएसआई महिॆंदरपाल सिॆंह ने थाने में ही एक युवक से उसकी एकिटवा छोडने के एवज में पांच हजार की घूस मांगी। युवक द्वारा काफी मिन्नतें करने के बावजूद भी डब एएसअाई नहीं माना तो
अाखिर दौ हजार में सौदा हो गया। अाज युवक द्वारा एएसअाई महिंदरपाल सिंह को दौ हजार देने की लाइव वीडियो सामने अा गयी। मनि खेडा बोला पहले भी अा चुकी हैं कई शिकायतें-समाजसेवी मनि खेडा ने बताया कि वह युवक की एकिटवा छुडवाने थाने पहुंचे तो एएसअाई महिंदरपाल सिंह रिश्वत की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड नंबर 52 में बहुत से लड़के उक्त एएसआई की रिश्वतखोरी से बेहद तंग आए हुए थे। हर एक व्यक्ति जो किसी मामले में दरखस्त व एप्लिकेशन देने तक जब थाने जाता था उससे भी रिश्वत ले लेता
था, जिसके चलते सभी तंग थे। मणि खेड़ा ने बताया कि इस एक्टिवा को छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपए मांगे थे। एसीपी बोली कर रहे हैं जांच-हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन ये वीडियो बेहद वॉयरल हो रहा है। इस मामले में एसीपी सेंट्रल आकर्षि जैन ने बताया कि ये मामला उनके नोटिस में अा गया है और इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद एएसअाई पर बनती कारवाई की जाएगी।
Post a Comment