Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News : भाजपा को किसानों पर बोलने का हक नहीं : आप

Punjab News , चंडीगढ़। लुधियाना पश्चिमी विधानसभा के लिए होने जा रहे उपचुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी के चलते चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी बीच भाजपा नेताओं द्वारा लुधियाना में अर्बन इस्टेट बनाने के लिए आप सरकार की लैंड पूलिंग योजना पर सरकार की आलोचना की तो वहीं भाजपा नेताओं के बयानों पर आम आदमी पार्टी ने तीखा पलटवार किया और पंजाब भाजपा के नेताओं पर भू-माफिया के साथ मिले होने का आरोप लगाया।

ये बोले आम आदमी पार्टी के नेता

इस मुद्दे पर आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट और पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग के साथ लुधियाना में आप सरकार के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने कहा कि भाजपा नेताओं को किसानों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उन्होंने किसानों का नाम लेने से पहले शर्म आनी चाहिए कि मोदी सरकार के काले कृषि कानूनों ने पंजाब और अन्य राज्यों के करीब 750 किसानों की जान ली, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से उन मौतों पर सहानुभूति के एक शब्द नहीं निकले। बेहद हैरानी जनक है कि भाजपा नेता किस मुंह से किसानों का नाम ले रहे हैं!

सरकार देश की सार्वजनिक संपत्ति बेच रही

सोंध ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश की सार्वजनिक संपत्तियों को बेचे जा रही है और उसे मनमाने तरीके से अपने कुछ खास कारपोर्रेट मित्रों को सौंप रही है। मोदी सरकार ने रेलवे, एलआईसी पोर्ट एअरपोर्ट समेत कई सार्वजनिक संपत्तियों अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया। जबकि आम सरकार पंजाब के आम लोगों और गरीबों के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

#PunjabNews #KisanRights #AAP #BhagwantMann #FarmersVoice #PunjabFarmers #AgricultureDebate #AgrarianJustice #BJPAndFarmers #FarmersProtest #PunjabPolitics #KisanAndolan #VoiceForFarmers #AAPVsBJP #PunjabGovernment #FarmersIssues #SustainableAgriculture #RuralRights #PunjabAgriculture #BJPAccountability


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post