Ludhiana Crime News , लुधियाना : बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी का शव कार में मिला था। प्रथम दृष्यता में ही यह हत्या का मामला लग रहा था। जिसके चलते पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जिस जगह पर कार पार्क की थी उसके आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरा की जांच की तथा हत्या के सबूत जुटाने शुरू किए। पुलिस को जल्द ही सीसीटीवी से ऐसा वीडिया हाथ लगा जिससे हत्यारों तक पहुंचा आसान हो गया।
आरोपियों ने कबूला जुर्म, बताया हत्या का कारण
बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोगा के जसप्रीत सिंह मेहरू और तरनतारन के निमनरजीत सिंह के रूप में हुई है। हत्या का मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरू अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। बठिंडा की एसएसपी अमनदीप कौंडल ने बताया कि अमृतपाल और उसके साथियों ने कमल कौर के वीडियो को लेकर उसकी हत्या की है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूथ को गलत रास्ते पर लेकर जा रही थी। इसे लेकर कमल कौर को समझाया भी था, लेकिन वह नहीं मानी। आरोपियों ने 9 जून को शोरूम प्रमोशन का बहाना बनाकर उसे बठिंडा बुलाया। कार खराब होने का बहाना बनाकर वे उसे गैराज में ले गए। यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसी की कार में शव डालकर पार्किंग में खड़ी कर आए।
नौ जून को डाली थी अंतिम पोस्ट
कमल कौर ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट डाली थी। अपनी एक फोटो के साथ उसने लिखा था, “नो लव, नो इमोशन… शक, शक, शक।” इसके बाद वह पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर नहीं आई। माना जा रहा है कि इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। कंचन कुमारी मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली थी।
Post a Comment