Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News : प्रदेश के हर खेत को मिलेगा नहरी पानी : हरपाल चीमा


Punjab News, दिड़बा (संगरूर) : पंजाब के वित्त मंत्री और हलका दिड़बा से विधायक हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों से आज प्रदेश के लगभग हर खेत तक नहरी पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार अपने प्रयासों को तेज करते हुए यह सुनिश्चित करेगी की प्रदेश के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचे।

इससे जहां नहरी पानी में मौजूद खनिजों से खेतों की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी वहीं भूमिगत पानी पर भी किसानों की निर्भरता कम होगी। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति के अंतर्गत क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया गया है, वहीं दूसरी ओर खेतों को नहरी पानी से जोड़ने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब इसी श्रृंखला में दिड़बा हलका बिजली क्रांति की ओर अग्रसर हो रहा है।

दिड़बा में तीन ग्रिड लगने से बिजली प्रणाली सुधरेगी

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि क्षेत्र की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्युत सुधारों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत 3.50 करोड़ रुपए की लागत से गांव खडियाल में 66 केवी ग्रिड चालू कर दिया गया है। गांव कढ़ियाल में 3 करोड़ रुपए की लागत से बना 66 केवी ग्रिड भी तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही चालू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव ढंडोली कलां में 4 करोड़ रुपए की लागत से 66 केवी ग्रिड निर्माणाधीन है, जिसे अगले 5 महीनों में चालू करने का लक्ष्य है।

चीमा ने कहा कि इन तीनों ग्रिडों के चालू होने से दिड़बा हलके में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा। घरेलू आपूर्ति के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को भी विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि खडियाल ग्रिड से खडियाल, रटोला, चट्ठे, बिगड़वाल, तरंजीखेड़ा और महिलां गांवों की घरेलू व कृषि बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और साथ ही सुनाम, सूलर और कुलार खुर्द ग्रिडों पर लोड भी कम होगा।

इसी प्रकार, कढ़ियाल ग्रिड से कढ़ियाल, दिड़बा, खेतला, धुहड़, बरास, सिहाल और सजूमा गांवों की बिजली आपूर्ति में भी व्यापक सुधार आएगा। इसके अलावा 66 केवी दिड़बा, मुनशीवाला और दयालगढ़ ग्रिडों पर लोड भी कम होगा। उन्होंने बताया कि दिड़बा हलके में अब 66 केवी ग्रिड सब स्टेशन ढंडोली खुर्द की स्वीकृति भी मिल चुकी है।

#PunjabNews #NehriPani #HarpalCheema #कृषि #FarmersFirst #WaterForAll #AgricultureNews #PunjabKisan #Irrigation #PunjabKhusrup #PunjabGovernment #KhetKisan #AgriculturalRevolution #NariNahiSaathi #SustainableFarming #PunjabDiaries #EmpowerFarmers #WaterManagement #FarmingInPunjab #PaaniKeLiyeKaar واک ہورہا
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post