गुरदासपुर ( Rajan ) :- गुरदासपुर शहर के हनुमान चौक से अमामवाड़ा चौक तक जाने वाले बाजार में देर शाम कुत्तों ने आतंक फैलाया और 15 से अधिक लोगों को काट लिया। बाजार में खरीदारी करने निकले लोगों को एक
छोटे से आवारा कुत्ते ने काटना शुरू कर दिया.बाद में, कुत्ता कई मोहल्लों में भाग गया और बेरिया मोहल्ले, गीता भवन रोड, नाथ चार्ट हाउस स्ट्रीट और अन्य इलाकों में लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया। लोगों के मुताबिक जब कुत्ता वहां से गुजर रहा था तो उसके मुंह से खून निकल रहा थावह वहां लोगों को काट रहा था, जिसके बाद
लोगों ने गुरदासपुर नगर परिषद को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद शहर के लोगों ने खुद ही इस आवारा कुत्ते को गुरदासपुर के बाटा चौक में घेर लिया मार डाला और राहत की सांस ली.वहीं
लोगों ने बातचीत करते हुए बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जबकि प्रशासन इनकी बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है.
Post a Comment