Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News Update : पंजाब सरकार छात्रों को सीखाएगी बिजनेस के गुर : बैंस


Punjab News Update , चंडीगढ़/ रूपनगर। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि पंजाब सरकार अगले सैशन 2026- 27 से सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पंजाब यंग इंटरप्रींयोरज स्कीम के अंतर्गत कारोबार और मार्किटिंग में हुनर शिक्षा प्रदान करेगी। बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो 2025 को संबोधन करते हुए बैंस ने कहा कि ऐसी स्थिति में जहां हजारों आवेदक एक नौकरी लेने की होड़ में हैं, पंजाब सरकार ने नई प्रवृत्ति डालते हुए नए रोजगार मौकों का माहौल सृजन कर दिया है। बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो 2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों को नौकरी ढूंढने वालों की बजाय नौकरी पैदा करने वाले बनने की तरफ उत्साहित किया जा रहा है।

छात्रों को हर तरह की सुविधा मुहैया करेगी सरकार

पंजाब सरकार सभी प्रगतिशील विद्यार्थियों को हर तरह की सहायता के साथ-साथ वित्तीय और तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगी। बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो 2025 का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में से चुने गए 10 विद्यार्थियों के नेतृत्व वाले उद्यमों ने सरकारी नेताओं, उद्योगपतियों, स्टारटअप्प संस्थापकों और शिक्षा शास्त्रियों के सामने शार्क टैंक- शैली प्रदर्शन में अपने व्यापारिक विचारों का प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी टीमे अपने सपनों को साकार करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सफल रहीं। बाकी की 30 टीमों ने भी एक्सपो स्टालों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया और बिक्री भी की।

राज्य के 30 स्कूलों में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट

राज्य के 30 स्कूलों में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है, जहां विद्यार्थियों को अपने व्यापारिक विचार पेश करने का मौका दिया गया। इसमें एक अनूठी उदाहरण सरकारी मुल्लांपुर दाखा स्कूल के बीपीएल परिवार से संबंधित एक लड़की की है, जिसने सजावटी फूलों के गमले बनाऐ और लुधियाना में उनकी कीमत से 20 गुणा अधिक कीमत पर उनको बेचा। इसी तरह मेरे अपने हलके का एक नौजवान अब गुरूग्राम से टी-शर्टें खरीदता है और उनको इंस्टाग्राम के द्वारा बेचता है, इस तरह आसानी से प्रति महीना 50 हजार कमा रहा है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post