Amritsar ( Rajan ) : सेवा के पुंज साहब श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का शहीदी गुरपूर्व दुनिया भर में श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया इस मौके पर आस्था के केंद्र सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में भी इस मौके पर ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई वहीं हजारों की संख्या में लोगों में गुरु घर के दर्शन किए और और इस खास दिन पर
माता देखने का अवसर पैदा किया वहीं इस मौके पर श्री गुरुद्वारा मांजी साहिब दीवान हाल में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और साथ ही गुरु साहिब की शिक्षाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया वहीं एसजीपीसी
की ओर से इस दिन को भी श्रद्धा भावना के साथ मनाया जाता है वही गुरु साहिब जी की शहादत के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और संगत से अपील की गई कि वह गुरु साहिब के दर्शाए हुए मार्ग पर चले
Post a Comment