लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में आज शेरपुर मछली मार्केट में हंगामा हो गया। MLA राजिंद्रपाल कौर छीना ने मछली मंडी में पुलिस बल के साथ रेड करवाई। पुलिस के सामने इलाके के प्रधान और मछली विक्रेता दुकानदार आपस में भिड़ गए। किसी तरह पुलिस ने हालात पर काबू पाया। पुलिस ने बड़े स्तर पर
पाबंदीशुदा मंगुर मछली मार्केट से बरामद की। पता चला है कि दुकानदार के थप्पड़ जड़ने वाले व्यक्ति का नाम राम प्रसाद है। यह पहले मछली मार्केट का प्रधान भी रह चुका है। जानकारी देते हुए MLA राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि उन्हें आज गुप्त सूचना मिली थी कि शेरपुर मछली मार्केट में पाबंदीशुदा मंगुर मछली धड़ल्ले से बेची
जा रही है। इस मछली को बेचना गैरकानूनी है। हाईकोर्ट ने इस मछली के बिकने पर रोक लगाई है। इस मछली से लोगों को कैंसर तक की बीमारियां हो रही है। आज बड़ी मात्रा में मछली मार्केट से पुलिस ने बरामद की है। घटना स्थल पर शेर पुर पुलिस चौकी और थाना मोती नगर की पुलिस को बुलाया गया है। दुकानदारों से पुलिस लगातार
पूछताछ कर रही है कि मंगुर मछली कहां से लाई जा रही है। आने वाले दिनों में इसी तरह से मछली मार्केट्स में रेड जारी रहेगी। कुछ दुकानदारों ने विरोध भी आज किया लेकिन उन्हें समझाया जा रहा है कि पाबंदीशुदी मछली को ना बेचे। कुछ दुकानदार और मोहल्ले के प्रधान आपस में बहसबाजी कर रहे थे जिन्हें शांत करवाया गया।
Post a Comment