लुधियाना ( Rajan ) :- जिले के गांव मुस्ताबाद, अखाड़ा सहित 2 अन्य गांवों में बायो गैस की फैक्ट्रियां लगाई जा रही है। जिसके विरोध में किसान जत्थेबंदियों द्वारा आज विरोध किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर किसान यूनियन के जिला प्रधान जगतार सिंह ने कहा कि इसमें 3 फैक्टियों में उसारी का काम चल रहा है, जबकि चौथी फैक्टरी चालू है। जगतार सिंह ने कहा कि जिस गांव में फैक्टरी चल रही है, वहां पर जाकर जब हालात देखे तो पता चला है कि उक्त गांव में कोई रिश्तेदार मिलने के लिए नहीं आता है।
वहीं उक्त गांव के लोगों का बाहर बैठकर खाना-पीना काफी मुश्किल है। हालात यह है कि वहां पर अगर कोई व्यक्ति जाता है तो उसे दस्त लग जाती है। जगतार सिंह ने कहाकि कुल मिलाकर वहां का वातावरण काफी दूषित है। उन्होंने कहा कि उक्त गांव की हालत देखने के बाद अब किसान यूनियन ने अन्य गांवों में उसारी का काम चल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते गांव की हवा जहरीली हो और लोग बीमारियों से जूझते दिखाई दें। जिसके चलते वातावरण को बचाने के लिए आज किसान नेताओं द्वारा रोष
प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक चारों फैक्ट्रियों को बंद नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।वहीं अन्य नेता ने कहा कि उनके गांव में बायो गैस की फैक्टरी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहाकि वह ढाई माह से धरने पर बैठे है और 1 जून को चुनाव का बायकॉट किया था। जिसके बाद प्रशासन जागा और उन्होंने मीटिंग की थी। किसान नेता ने कहा कि लेकिन उक्त मीटिंगे बेनतीजा रही। जिसके चलते अब चार गांवों के लोगों ने मिलकर दोबारा से फैक्ट्रियों के खिलाफ धरना लगाया है। उन्होंने कहाकि आज डीसी साहिब को मंग पत्र देकर दफ्तर के बाहर यह धरना लगाया है। किसान नेता ने कहा कि अगर प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की तो यह संघर्ष तेज किया जाएंगा और सड़क को जाम करने को लेकर मीटिंग की जाएंगी।
किसान नेता ने कहा कि इस उक्त फैक्टरी के 200 मीटर दूरी पर स्कूल स्थित, जहां 900 से अधिक बच्चे पढ़ते है। उन्होंने कहाकि इससे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं नेता ने कहाकि चुनाव से पहले उनके पास आप विधायक पराशर पप्पी और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आए थे। इस दौरान राजा वडिंग ने 2 दिन में फैक्टरी बंद करवाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव जीत गए है लेकिन फैक्टरी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Post a Comment