Amritsar Crime News, अमृतसर : अमृतसर स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की तरफ से सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उस समय बड़ी कामयाबी हासिल की जब पाकिस्तान सीमा के साथ लगते जंगलों की तलाशी के दौरान भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए। यह सामग्री स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल और भारत सरकार की खुफिया एजेंसी की ओर से चलाए गए ज्वाइंट आपरेशन के दौरान बरामद हुई है।
अभियान के दौरान यह हथियार किए बरामद
स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की अमृतसर की टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के आतंकियों की ओर से विस्फोटक सामग्री सीमा के इस पर भेजी गई है। इसी तहत स्पेशल सेल की टीम ने टिब्बा नंगल कूलर रोड एसबीएस नगर के जंगलों में स्पेशल अभियान चलाया और वहां से दो आरपीजी, दो इंप्रोवाइडेड एक्सप्लोसिव डिवाइस आईईडी, पांच पी -86 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से पंजाब के विभिन्न जिलों में अपने स्लीपर सेल को सक्रिय किया जा रहा है। ताकि पहलगाम की तरह पंजाब के अलग-अलग जिलों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया जा सके।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर जानकारी दी। यादव ने कहा कि पीएस स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल अमृतसर में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और राज्य में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल स्पेशल सेल की टीम ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है, ताकि पता किया जा सके कि आईएसआई से संबंधित स्लीपर सेल कहां-कहां छुपे हुए हैं और किन वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है।
Post a Comment