लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में क्वालिटी चौक पर ज्वैलर की दुकान पर एक महिला और पुरुष ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिला पायल चोरी करती हुई सीसीटीवी में भी कैद हुई है। घर पर मौजूद दुकानदार के बेटे ने अचानक सीसीटीवी कैमरें चैक किए तो उसने देखा कि महिला द्वारा पायल चुरा कर चुन्नरी के नीचे रख ली गई। इसके बाद वह अपने साथी के साथ दुकान से निकल गई। दुकानदार के बेटे ने महिला का
पीछा किया तो वह किसी अन्य ज्वैलर की दुकान पर पहुंची। उस जगह भी वह दुकानदार से पायल दिखाने के लिए कहने लगी।जानकारी देते हुए ज्वैलर अमरदीप ने पुलिस को बताया कि मौके पर ही महिला का पीछा करते आ रहे दुकानदार ने उसे सचेत किया। उसने उसे बताया कि उक्त महिला उनकी दुकान पर भी पायल चुरा कर लाई है। अमरदीप मुताबिक जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो महिला की नौसरबाजी सामने आ गई। उन्होंने तुरंत
थाना शिमलापुरी की पुलिस चौकी बसंत पार्क को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस कर्मीं ने महिला और उसके साथी को पकड़ लिया। महिला और उसका साथी धूरी से लुधियाना आकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। उधर, इस मामले में चौकी इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पार्टियों में अभी राजीनामा की भी बात चल रही है।
Post a Comment