लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में बीते रात रेखी सिनेमा चौक में बने मचान रेस्टोरेंट (अहाता) में हंगामा हो गया। कुछ युवक अहाते में शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद काउंटर पर बिल देने के समय उन लोगों ने आनाकानी की। मैनेजर के साथ बदतमीजी की। शैफ और बाकी के कर्मचारी जब
मामला शांत करवाने आए तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। शैफ की नाक पर तेजधार हथियार से हमला किया। मारपीट कर 2 युवक मौके सेभाग गए जबकि दो युवकों को प्रबंधकों ने रोक लिया।
जानकारी देते हुए शैफ आसिर आलम ने कहा कि वह किचन में काम कर रहा था। काउंटर पर कुछ युवक बिल न देने की जिद पर अड़े शोर शराबा मचा रहे थे।सने उन युवको को समझाने की कोशिश की लेकिन उन युवकों ने कड़ो के साथ उसके नाक और सिर पर हमला किया। नाक पर कड़ा लगने के कारण
वह खून से लथपथ होकर गिर गया। अहाते के कर्मचारी घायल राजू ने कहा कि हमला करने वाले युवक भाग गए लेकिन उनके दो लोगों को पकड़ लिया है।
राजू मुताबिक उसके सिर पर चोट आई है। फिलहाल थाना कोतवाली की पुलिस को देर रात मौके पर बुलाया गया। हमलावरों के साथी अजू और गगन ने कहा कि वह घोड़ा कालोनी और सलेम टाबरी के रहने वाले है। वह काम खत्म करके इंज्वाय के लिए आए थे। उनके साथ आए दो युवक बिल देने के लिए
आपस में झड़प करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। उनका इस मारपीट में कोई लेन-देन नहीं। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
Post a Comment