Chandigarh Crime News , चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई जीरो सहनशीलता नीति के अंतर्गत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा जिले में डीएसपी भुच्चो के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के तौर पर तैनात हवलदार राज कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारी को जिला बठिंडा की तहसील नथाना के गांव कलयान सुक्खा के निवासी द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बाद गिरफ़्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि कृषि वाली जमीन के विवाद के कारण विरोधी पक्ष ने उसके पति और उसके दोनों पुत्रों के विरुद्ध थाना नथाना में झूठा केस दर्ज करवाया था, जिसकी जांच डीएसपी भुच्चो की तरफ से जा रही है।
इस तरह पीड़ित से मांगी रिश्वत
इसके बाद राज कुमार, रीडर, ने उसके मोबाइल नंबर से दो फोन किये और बताया कि उसने इस पुन: जांच करने के लिए डीएसपी के साथ बात की है और रिपोर्ट पर सिर्फ़ डीएसपी के हस्ताक्षर ही बाकी हैं। केस को रफा-दफा करवाने के लिए, उसने 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। आरोपी राज कुमार ने शिकायतकर्ता को कहा कि पहली किश्त के तौर पर तुरंत एक लाख रुपए दे जिससे वह अपना काम शुरू कर सके। शिकायतकर्ता ने यह बातचीत अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर ली और इसको बतौर सबूत विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।
जांच के बाद टीम ने दी दबिश
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद बठिंडा रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने हवलदार राज कुमार को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपए लेते समय काबू कर लिया। मौके पर उसके कब्जे में से ही रिश्वत का पैसा बरामद कर लिया गया है। इस बारे में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना बठिंडा रेंज में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
Post a Comment