Punjab News , चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार न केवल पंजाब के युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रही है बल्कि वह पिछली सरकारों की गलत नीतियों के चलते समस्याओं से घिरे कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रही है। यह कहना है प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का जो कैबिनेट सब-कमेटी की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश भर से आए यूनियन कर्मियों की मांगों का समाधान करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग एक दर्जन कर्मचारी यूनियनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करते हुए उनकी मांगों व मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर कमेटी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जायज मुद्दों के समाधान हेतु समयबद्ध ढंग से आवश्यक कार्रवाई की जाए।
ये कैबिनेट मंत्री भी रहे शामिल
कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन
बैठकों के दौरान कैबिनेट सब-कमेटी ने यूनियन नेताओं द्वारा सौंपे गए मांग पत्रों में उठाए गए बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संबंधित विभागों को कर्मचारियों की जायज माँगों के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, व्यय सचिव वी.एन. जादे, परिवहन सचिव वरुण रूजम, कार्मिक सचिव गुरप्रीत कौर सपरा और शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा को उनके विभागों से संबंधित माँगों पर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
Post a Comment