Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News : पंजाब सरकार का अहम फैसला, जल्द पूरी होंगी कर्मियों की उचित मांग


Punjab News , चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार न केवल पंजाब के युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रही है बल्कि वह पिछली सरकारों की गलत नीतियों के चलते समस्याओं से घिरे कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रही है। यह कहना है प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का जो कैबिनेट सब-कमेटी की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश भर से आए यूनियन कर्मियों की मांगों का समाधान करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग एक दर्जन कर्मचारी यूनियनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करते हुए उनकी मांगों व मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर कमेटी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जायज मुद्दों के समाधान हेतु समयबद्ध ढंग से आवश्यक कार्रवाई की जाए।

ये कैबिनेट मंत्री भी रहे शामिल

पंजाब सिविल सचिवालय स्थित वित्त मंत्री के कार्यालय में लगभग चार घंटे तक चली बैठकों में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कुलदीप सिंह धालीवाल और डॉ. रवजोत सिंह द्वारा विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों से सार्थक संवाद किया गया।
बैठकों में भाग लेने वाली यूनियनों में कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी, सेंटर आॅफ ट्रेड यूनियन्, सर्व शिक्षा अभियान/मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारी यूनियन, पीएस टैट पास डीपीई यूनियन, बेरोजगार पीएस टैट आर्ट एंड क्राफ्ट संघर्ष यूनियन, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट, आदर्श स्कूल टीचिंग व नॉन-टीचिंग कर्मचारी यूनियन, पावरकॉम ट्रांसको आउटसोर्स वर्कर यूनियन, मानभत्ता वर्कर साझा मोर्चा, पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन, जॉइंट एक्शन कमेटी आॅफ वेट्स फॉर पे पैरिटी तथा पंजाब रोडवेज स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन शामिल थीं।

कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन

बैठकों के दौरान कैबिनेट सब-कमेटी ने यूनियन नेताओं द्वारा सौंपे गए मांग पत्रों में उठाए गए बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संबंधित विभागों को कर्मचारियों की जायज माँगों के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, व्यय सचिव वी.एन. जादे, परिवहन सचिव वरुण रूजम, कार्मिक सचिव गुरप्रीत कौर सपरा और शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा को उनके विभागों से संबंधित माँगों पर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

#PunjabNews  #KarmiyonKiMangat #AhamFaisla #GovernmentDecision #PunjabUpdates #Naujawan #SamajikNyay #RightToDemand #KarmchariSamasya #SarkariNiti #PunjabDevelopment #PunjabWorkers #SamanVikas #PunjabKaNews #PunjabGovernment #PunjabiNews #ChaloPunjab
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post