Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : नकली कृषि उत्पादों पर रोक लगाएगी पंजाब सरकार


Punjab Breaking News , चंडीगढ़ : पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार का यह लक्ष्य है कि किसानों को बेहतर कृषि उत्पाद मिलें जिसका उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि बहुत सारे दुकानदार किसानों को घटिया किस्म में कृषि उत्पाद मुहैया कराते हैं जिससे उनको वित्तीय नुकसान होता है।

इसी पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुणवत्ता कंट्रोल मुहिम में पीछे चल रहे जिलों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत जवाबदेही तय करने और अधिक सुधार को यकीनी बनाने के लिए साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी। खुड्डियां ने कृषि विभाग के प्रशासनिक सचिव डा. बसंत गर्ग के साथ विभाग के चल रहे प्रोजेक्टों, स्कीमों और खरीफ सीजन के कामों का जायजा लिया। कृषि विभाग ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमें बनाईं हैं जिससे उनको उच्च- गुणवत्ता वाली कृषि सामग्री प्रदान की जा सके। इस मीटिंग के दौरान राज्य में चल रही खरीफ फसल की बुवाई सम्बन्धी कामों का जायजा भी लिया गया।

अधिकारियों के कार्य की होगी साप्ताहिक समीक्षा

गुणवत्ता कंट्रोल मुहिम के नतीजों की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री ने लक्ष्यों से पिछड़ने और बुरे प्रदर्शन वाले जिलों का सख़्त नोटिस लिया। उन्होंने कृषि डायरेक्टर को डिफॉल्टर अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने और कृषिसामग्री की सैंपलिंग प्रक्रिया की साप्ताहिक समीक्षा को यकीनी बनाने के आदेश दिए।

कृषि मंत्री को दी विभाग द्वारा की कार्रवाई की जानकारी

विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह ने कृषि मंत्री को बताया कि कीटनाशकों के 826 नमूनों में से 16 गलत ब्रांडिंग वाले पाये गए। इसके साथ ही खाद के 737 नमूनों में से 11 घटिया मानक के पाये गए, जिसके चलते 2 एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। इसके इलावा बीजों के 2113 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 49 गुणवत्ता मापदण्डों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने बताया कि यह नमूने 1 अप्रैल, 2025 से अब तक लिए गए हैं और दोषी डीलरों और फर्मों के विरुद्ध उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post