Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Weather Update : बारिश से पंजाब में मिली गर्मी से राहत, अब नहीं सताएगी गर्मी


Punjab Weather Update , चंडीगढ़ : पिछले कई दिन से भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी सूचना मौसम विभाग ने जारी की है। रविवार को हुई बारिश के चलते एक तरफ जहां प्रदेश का तापमान कम होते हुए 40 डिग्री से नीचे आ गया वहीं अब बारिश का दौर कई दिन तक जारी रहेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और इस साल का लू का सिलसिला फिलहाल थमा रहेगा।

इतना दर्ज किया गया तापमान

सूबे के अधिकतम तापमान में 4.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पारा अब सामान्य के पास पहुंच गया है। 42.2 डिग्री के तापमान के साथ बठिंडा सबसे गर्म रहा, जबकि पटियाला का पारा सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे 34.1 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज के साथ सामान्य से 5.3 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। सबसे कम 30 डिग्री का न्यूनतम पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों के दौरान पारा 3 से 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है।

इस तरह रहा प्रमुख शहरों का तापमान

अमृतसर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री, लुधियाना का 38.6 डिग्री, पठानकोट का 39.8 डिग्री, फाजिल्का का 38.2 डिग्री, फिरोजपुर का 39.0 डिग्री, जालंधर का 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 30.8 डिग्री दर्ज किया गया। लुधियाना का न्यूनतम पारा 31.0 डिग्री, पटियाला का 31.5 डिग्री, पठानकोट का 31.3 डिग्री, फरीदकोट का 31.2 डिग्री, एसबीएस नगर का 31.5 डिग्री और गुरदासपुर का 30.7 डिग्री दर्ज किया गया।

इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद

वहीं मौसम विभाग यह स्पष्ट कर चुका है कि इस बार देश में मानसून की स्थिति अच्छी है और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। उम्मीद है कि 25 जून के आसपास यह पंजाब में प्रवेश कर सकता है। इसके साथ ही इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग कर चुका है।

#PunjabWeatherUpdate  #PunjabRain  #WeatherRelief  #PunjabClimate #RainySeason #WeatherNews #PunjabResidents #Cooldown #RainLovers #WeatherForecast #बरसात #PunjabTribune #PunjabUpdates #RainForecast #MonsoonInPunjab #FreshStart #WeatherApp
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post