Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Moga Crime News : मोगा में विदेश जाने की चाह में गवाए 1.86 करोड़ रुपए


Moga Crime News , मोगा : विदेश जाकर पैसा कमाने और बेहतर भविष्य की उम्मीद में हर रोज पंजाब के बड़ी संख्या में लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ये लोग अवैध रूप से चल रही ट्रैवल एजेंसियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मोगा में सामने आया है जहां एक व्यवसायी ने अपने परिवार के सदस्यों को कनाडा भेजने के लिए एक इमीग्रेशन कंपनी के संचालक से बात की। इसके बाद इमीग्रेशन एजेंट ने उसे विश्वास में लेकर उससे लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए हड़प लिए।

यह है मामला

दरअसल मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के एक व्यापारी ने अपने परिवार को कनाडा भेजना था। परिवार के कुल चार सदस्य कनाडा में सेटल होना चाहते थे जिनमें उसका बेटा-बहू व उनके दो बच्चे थे। इन चारों को कनाडा सेटल करने और उनको वहां पर पीआर दिलवाने के नाम पर इमीग्रेशन कंपनी के तीन संचालकों ने 1.86 करोड़ लिए, लेकिन उन्हें कनाडा नहीं भेजा।

तीन पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

इस केस में पुलिस ने कस्बा बाघा पुराना स्थित ड्रीम बिल्डर्स इमीग्रेशन सर्विस के संचालक नवजोत बराड़, उसकी पत्नी प्रीतपाल कौर और पिता कुलदीप सिंह बराड़ के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर नवजोत बराड़ को गिरफ्तार किया है। कस्बा निहाल सिंह वाला के व्यापारी इंद्रजीत गर्ग ने अपने बेटे अभिनव गर्ग, बहू और दो बच्चों को कनाडा में इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत पीआर दिलवाने के लिए कस्बा बाघा पुराना स्थित ड्रीम बिल्डर्स इमीग्रेशन सर्विस के संचालकों नवजोत बराड़, उसकी पत्नी प्रीतपाल कौर और पिता कुलदीप सिंह बराड़ से संपर्क किया था।

तीनों ने 1.75 करोड़ रुपये में डील तय की और भरोसा दिलाया कि पूरे परिवार को 100% वीजा लगवा देंगे। इंद्रजीत गर्ग ने अलग-अलग किश्तों में कुल 1.86 करोड़ आरोपियों की फर्म के खातों में ट्रांसफर किए। रकम लेने के बाद आरोपी लगातार वीजा दिलाने की बात को टालते रहे और कोई वीजा नहीं दिलाया गया।

#MogaCrimeNews #Crime #CrimeInMoga #ForeignJobDreams #InvestingInFuture #ScamAlert #FraudPrevention #LostMoney  #PunjabCrime #MogaScams #FinancialLiteracy #AwarenessCampaign #CrimeReport #FinancialAwareness #JobOpportunities #SaveYourMoney #EducateYourself
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post