Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : शिअद नेता बिक्रम मजीठिया फिर गिरफ्तार


Punjab Breaking News , अमृतसर/मोहाली/चंडीगढ़ : शिअद के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम जीत सिंह मजीठिया की मुश्किलें बुधवार को एक बार फिर उस समय बढ़ गई जब विजिलेंस ने उनके अमृतसर स्थित आवास पर रेड की। ये रेड टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में की। आपको बता दें कि अकाली नेता पहले भी करोड़ों रुपए के ड्रग केस में जेल जा चुके हैं। वह मामला अभी भी लंबित है और कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है। इस बार मजीठिया पर आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई की है। जानकारों का कहना है कि इस बार भी मजीठिया की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

शुरुआती जांच में ही अरबों की संपत्ति का पता चला

विजिलेंस टीम को शुरूआती जांच में 540 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी का पता चला। विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 3 आईपैड, 2 डेस्कटॉप, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। विजिलेंस की टीम बुधवार सुबह ररढ लखबीर सिंह की अगुआई में मजीठिया के अमृतसर में ग्रीन एवेन्यू स्थित घर पर पहुंची। इस दौरान मजीठिया की विजिलेंस टीम से भी बहस हुई।

जिसके वीडियो मजीठिया ने सोशल मीडिया पर जारी किए। मजीठिया ने कहा कि सारी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। मगर, वह इससे डरने वाले नहीं हैं। मजीठिया की विधायक पत्नी गनीव कौर ने कहा कि विजिलेंस टीम ने घर में जबरन घुसकर धक्कामुक्की की।

कोई भी बख्शा नहीं जाएगा

इस मामले पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग सबसे पहले पंजाब में नशा लाए, वे दूसरी पार्टी में मंत्री थे और खुद तस्करों को पनाह देते थे। अब पंजाब में संदेश साफ है। चाहे जितना बड़ा नेता हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अमृतसर में 11, तरनतारन- 4, संगरूर 3 और लुधियाना में 2 जगह पर विजिलेंस की छापेमारी की गई है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post