Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : अब सोशल मीडिया पर गंदे कंटेंट डाले तो खैर नहीं

Punjab Breaking News (रोहित), चंडीगढ़। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं हो। लेकिन अब सोशल मीडिया पर गलत तरह के कंटेंट डालने वाले लोगों के पंजाब में सोशल मीडिया अकाउंटस बंद हो सकते है। क्योंकि अब पंजाब पुलिस की ऐसे सोशल मीडिया अकांउट्स पर नजर बनी हुई है। ऐसे लोगों के अकाउंट्स की लिस्ट तैयार की जा रही है।

जिसके बाद इन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए जाएंगे। इसको लेकर पुलिस के साइबर सेल ने इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के अकाउंट की मानिटरिंग बढ़ा दी है। बीते दो साल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर 8 हजार से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कराए हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के गंदे कंटेंट को लेकर अब साइबर सेल अकाउंट्स की निगरानी कर रही है। यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अकाउंट्स बनाकर रील या गंदे कंटेंट पोस्ट करने वाले इन अकाउंट्स की लिस्ट तैयार की जा रही है।

ऐसे फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरकी लिस्ट तैयार की

पुलिस के साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर गंदे कंटेंट या रील बनाकर डालने वालों से जुड़े 123 अकाउंट्स की लिस्ट तैयार की है। इसमें पंजाब के कई नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट की अब साइबर सेल निगरानी कर रहा है। इन 123 सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर पुलिस के पास अलग-अलग संगठनों की ओर से शिकायतें भी आई हैं, जिस पर अब साइबर सेल इन अकाउंट्स को बंद कराने की तैयारी में है। अगर इन अकाउंट्स पर वलर्ग कंटेंट डिलीट नहीं किया जाता है, तो पुलिस के आईटी एक्ट के तहत स्पेशल पावर है, जिसके तहत वह इन अकाउंट्स को ब्लाक कर सकती है।

#PunjabBreakingNews #SocialMediaAlert #ContentWarning #DigitalSafety #PunjabNews #PublicAwareness #SocialMediaGuidelines #ContentRegulation #SafeguardYourContent #DigitalResponsibility #OnlineSafety #MediaEthics #CitizenAwareness #StreamSmart #NeatContent #StayInformed #CleanDigitalSpace
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post