Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Weather Update : पंजाब में आज दस्तक देगा मानसून


Punjab Weather Update , चंडीगढ़ : पंजाब में लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा बुलेटिन की बात करें तो आज मानसून पंजाब में दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही आज 16 जिलों में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंंटे की बात करें तों पंजाब में गत रात्रि गई जगहों पर बारिश हुई जिससे गर्मी में कमी आई और ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना बन गया।

तेजी से पूरे देश को कवर कर रहा मानसून

आईएमडी के अनुसार बीते 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कई हिस्सों में पहुंच चुका है। अगर मानसून की यही रफ्तार रही तो अनुमान है कि आज ये पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दाखिल हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक मानसून पंजाब में प्रवेश के लिए अनुकूल है।

आज इन जिलों में होगी बारिश

पंजाब में आज बारिश को लेकर 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, मानसा और बरनाला में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए खास चेतावनी जारी की है। 26 जून तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। 22 जून को चंडीगढ़ और उत्तर हरियाणा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

किसानों के फायदेमंद है बारिश

प्रदेश में किसान धान की बिजाई और रोपाई कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। यदि आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय रहता है और बारिश होती है तो यह प्रदेश के किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

#PunjabWeatherUpdate #Punjab #WeatherForecast #WeatherAlert #Agriculture #Rainfall #PunjabEvent #MonsoonSeason #PunjabCondition #WeatherUpdate #Paaro #ClimateChange #LocalNews #PunjabNews #RegionalWeather #FloodRisk
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post