Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Patiala Crime News : पटियाला में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हथियारों सहित काबू

Patiala Crime News (Rohit), पटियाला : प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए पंजाब पुलिस ने राज्य व्यापी अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत प्रदेश पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सलाखों के पीछे भेज रही है। पुलिस के इसी अभियान के तहत पटियाला पुलिस को बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई जब उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच सदस्यों को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से तीन यूपी से हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई बडेÞ खुलासे होंगे और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिलेगी।

पुलिस ने ये हथियार बरामद किए

आरोपियों के पास से 30 और 32 बोर के 3-3 पिस्टल, 315 बोर का देसी कट्टा और 10 मैगजीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पैसों के लिए अपराध जगत से जुड़े यह आरोपी सुपारी लेकर कत्ल व अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पंजाब में कईं जगहों समेत पटियाला की रेकी की हुई थी और कई टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देना था। आरोपियों ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने साल 2022 में हुए भिंदा कत्ल केस के अहम गवाह की भी रेकी की थी।

इस तरह है पकड़े आरोपियों की पहचान

पकड़े आरोपियों की पहचान तेजिंदर सिंह उर्फ फौजी निवासी गांव दौण कलां, राहुल कद्दू निवासी यूपी हाल निवासी जीरकपुर मोहाली, विपल कुमार बिट्टू निवासी गांव रामनगर मेरठ यूपी, सुखचैन सिंह उर्फ सुक्खी निवासी गांव सियालू घनौर, देव कर्ण निवासी गांव कल्याणपुर मेरठ यूपी के तौर पर हुई है। सभी आरोपी सुपारी लेकर हत्या व अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गांव दौण कलां निवासी दलविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह पर करीब 8 अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था।

#PatialaCrimeNews #Patiala #LawrenceBishnoiGang #GangArrested #WeaponsSeized #PatialaPolice #CriminalGang #PunjabCrime #LawAndOrder #BishnoiGang #RegionalNews #CrimeUpdate #ArrestNews #SafetyFirst #PatialaDistrict #NewsAlert #LocalCrime #GunSeizure #PunjabPolice #CrimeSpotlight
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post