Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Crime News : खडूर साहिब में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

Punjab Crime News (Amit), चंडीगढ़ : एक तरफ जहां प्रदेश में जहां नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक मार्च से राज्य व्यापी अभियान चलाया हुआ है। जिसे सरकार ने नशे के खिलाफ निर्णायक जंग का नाम देते हुए युद्ध नशे विरुद्ध का नाम दिया है वहीं प्रदेश में नशे से युवाओं की जान जाने का सिलसिला जारी है। जोकि प्रदेश सरकार के अभियान को कहीं न कहीं कमजोर बना रहा है।

नशे की ओवरडोज से मौत का मामला अब खडूर साहिब में सामने आया है। जहां नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। सबसे बड़ी बात यह है कि नशे की ओवरडोज से चार माह में परिवार ने अपने दोनों बेटों को खो दिया है। परिवार ने पुलिस के खिलाफ रोष जाहिर किया कि क्षेत्र में नशा सरेआम बिक रहा है और पुलिस कार्रवाई करने से भाग रही है।

तीन साल से नशे की गिरफ्त में था युवक

नशे के कारण इस परिवार के घर के दो चिराग बुझ चुके हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। हलका खडूर साहिब के कस्बा फतेहबाद निवासी तिलक राज ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करता है। उसका 25 वर्षीय बेटा संजू करीब तीन वर्ष पहले गलत संगत का शिकार होकर नशे का आदी हो गया था। इसे देखकर बड़ा बेटा सरवन सिंह भी नशा करने लगा। दो बच्चों के पिता सरवन सिंह की मार्च माह में नशे के टीके के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद छोटे बेटे संजू ने नशे से तौबा कर ली, लेकिन नशा बेचने वाले घर आकर संजू को चिट्टे की डोज दे जाते थे।

पुलिस ने एक दिन में 132 नशा तस्करों को

राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरु किए गए युद्ध नशों विरुद्ध  के 110वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 132 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 1.08 किलो हेरोइन और 87, 540 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इससे सिर्फ़ 110 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 18,236 हो गई है।  आपरेशन डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post