गुरदासपुर ( Rajan ) :- भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच आपसी समन्वय के बाद गुरदासपुर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का गलियारा 9 नवंबर 2019 को खोला गया था। कॉरिडोर खुले हुए पांच साल हो गए हैं और श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जा रहे हैं।जब हमने उनसे बात की तो वो इस बात से काफी खुश हुए.श्रद्धालुओं का कहना है कि विशेषकर सिख धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का जीवन का
सपना होता है कि वे अपने जीवनकाल में श्री करतारपुर साहिब के दर्शन अवश्य करें। दोनों सरकारों ने रास्ता बनाकर बहुत अच्छा काम किया है।भारत और पाकिस्तान द्वारा खोला गया गलियारा दोनों देशों के बीच एक पुल का काम कर रहा है और दोनों देशों के लोगों को एक साथ लाने का काम कर रहा है, इस गलियारे के माध्यम से अब
तक लगभग 3 लाख 42 हजार तीर्थयात्री श्री करतारपुर साहिब के अंतिम पांच गुरुद्वारों के दर्शन कर चुके हैं। से गुजर चुके हैंश्रद्धालुओं ने जहां दोनों सरकारों के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं यह भी प्रार्थना की कि बिछड़ों को जोड़ने वाला यह गलियारा हमेशा खुला रहे और श्रद्धालु आते रहें।
Post a Comment