गुरदासपुर ( Rajan ) :- गुरदासपुर पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों का पर्चा खारिज होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बाद जिन उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हुए, उन्होंने भी अपने समर्थकों
के साथ जिला गुरदासपुर के गांव छीना में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस मौके पर प्रत्याशियों व उनके समर्थक ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 18 नामांकन दाखिल किये थे लेकिन कल की सूचियां रोक दी गयीं और
शाम चार बजे जब सूचियां चस्पा की गयीं तो 18 में से 18 नामांकन बिना कोई कारण बताये रद्द कर दिये गये. जबकि ये नामांकन वकीलों द्वारा भरे गए थे और आरओ ने कागजातों की ठीक से जांच करने के बाद ही इन्हें
दाखिल किया था, जाहिर तौर पर राजनीतिक दबाव के कारण उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया।
Post a Comment