गुरदासपुर ( Rajan ) :- थाना सदर गुरदासपुर पुलिस ने सतीश कुमार की शिकायत पर सतीश कुमार और उसके बेटे पर हमला कर घायल करने के आरोप में चार नामजद और पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सतीश कुमार पुत्र कंस निवासी बाबोवाल थाना सदर गुरदासपुर ने पुलिस को बताया कि वह गांव बाबोवाल में क्लीनिक की दुकान चलाता है। कल सुबह करीब 9 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा थावह शेली और
लव नमक युवक उसकी दुकान पर आये और शेली ने कहा कि तुमने मेरे चाचा सतपाल के साथ झगड़ा किया है जिसके कारण हमें तुम्हारी पिटाई करनी पड़ेगी। सतीश कुमार ने बताया कि धमकी देने के बाद वे दोनों चले गए और कुछ देर बाद सतीश कुमार अपने घर गया तो शेली उसके घर पर चिल्लाते हुए भाग गया, जिस पर वह सैली के घर उलमा देकर लौट रहा था.कि जब वे बिल की दुकान के पास पहुंचे तो शैली पुत्र जोगिंदर पाल, शतपाल पुत्र
शंकर दास, मुकेश कुमार पुत्र वेद पाल निवासी बाबोवाल, अशोक कुमार पुत्र तारा चंद निवासी हयातनगर कॉलोनी सहित पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें और उनके साथ मारपीट की। लड़का हाथ में हथियार के साथ घायल हो गया जिसका सिविल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज चल रहा है।
Post a Comment