बटाला ( Rajan ) :- बटाला के अलीवाल इलाके से गुजरने वाली अपर बारी दोआब नहर में नहाने गए एक सरपंच समेत तीन लोगों के डूबने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि गांव भरथवाल के सरपंच रणबीर सिंह पानी के तेज बहाव में
बह गए।रणबीर सिंह के भाई ने बताया कि हमें शाम करीब 7 बजे पता चला और हम तुरंत मौके पर पहुंचे. पाया किनहाते समय रणबीर सिंह नहर की गहराई में चला गया और डूबने लगा, जबकि उसके साथी मक्खन सिंह और
करतार सिंह, जो उसके साथ नहाने गए थे, ने पहले अपनी पगड़ी फेंककर सरपंच रणबीर सिंह को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके नहर में जाल था और वे भी तेज धारा में बह गये। वहीं, ग्रामीणों ने
बताया कि पानी में डूब रहे चौथे को हमने पगड़ी फेंक कर बचा लिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण सरपंच समेत अन्य दोनों तेजी से बह गये.हमने नहर खंड के एसडीओ को अवगत करा दिया है कि हम प्रशासनिक
मांग कर रहे हैं कि नहर में सीढ़ी बनाकर पुलिया का भी निर्माण कराया जाये, ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों को बचाया जा सके.
Post a Comment