लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी पर शिअद सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने तंज कसा है। मजीठिया ने X पर एक वीडियो सांझा किया है। मजीठिय़ा ने लिखा-लोकां ने पीती तुपका तुपका, AAP ने BLENDER PRIDE पीती बांटे नाल। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर भी निशाना साधते हुए लिखा कि पराशर की टिकट भगवंत सिंह मान के कोटे की लगती है। मजीठिया ने लिखा कि लोग लड्डूओं से तोलते है लेकिन बदलाव वाले शराब के साथ तोल रहे। मजीठिया के द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई। इस संबंधी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Post a Comment