Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

लुधियाना सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस को लगी आग स्टाफ कर्मी,तीमारदारों ने मिट्टी डाल बुझाई,गाड़ी में बैठ पी रहा था बीड़ी


लुधियाना  ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर खड़ी एक प्राइवेट एम्बुलेंस इनोवा गाड़ी में बुधवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल की इमरजेंसी में भी हड़कंप मच गया। स्टाफ कर्मियों तथा तीमारदारों ने ड्राइवर के साथ मिलकर एम्बुलेंस पर मिट्टी डाल आग पर कंट्रोल किया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस मौके पर
 पुहंची। लेकिन तब तक एम्बुलेंस चालक गाड़ी लेकर चला गया।सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर पिछले काफी लंबे समय से प्राइवेट एम्बुलेंस वालों ने डेरा जमाया हुआ है। कई बार सिविल अस्पताल की पुलिस ने इन्हें गाड़ियां बाहर लगाने के लिए भी कहा लेकिन एम्बुलेंस चालक अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की मिलीभग से इमरजेंसी के बाहर गाड़ियां पार्क करते है।बीते रात एम्बुलेंस की पिछली सीट पर आग लग गई, जिसे देख अस्पताल का बाहर खड़े मरीजों के तीमारदारों ने शोर मचाया। तभी चालक बाहर निकला और उसने स्टाफ
 कर्मियों व लोगो की सहायता से आग पर मिट्टी डालकर काबू पाया। एम्बुलेंस में पिछली तरफ पड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। यदि आग बढ़ जाती तो इमरजेंसी के बाहर बड़ा हादसा हो सकता था। मरीजो के तीमारदारों ने बताया कि एम्बुलेंस चालक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था, जिसके बीड़ी पीने से हादसा हुआ है। वही चालक के अनुसार उसने गाड़ी में मच्छरों से बचने के लिए कोइल जला रखी थी।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post