लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल बादल को झटका लग सकता है। सूत्रों मुताबिक खबर सामने आ रही है कि शिअद नेता विपन सूद काका भाजपा का दामन थाम सकते है। काका को करीब ढ़ाई वर्ष पहले शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना से उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए काका ने कहा था कि उन्होंने खुद ही सुखबीर सिंह बादल से कहा है कि स्वाथ्य ठीक न रहने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकते। लेकिन अब राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि काका चुनाव लड़ने के इच्छुक थे लेकिन उनकी सीट काटी गई है। इसी कारण वह भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का समर्थन कर सकते है। बता दें करीब 7 महीने पहले विपन सूद काका के घर इनकम टेक्स की रेड भी हो चुकी है। इनकम टेक्स ने होटल डील के किसी मामले में काका के घर रेड की थी। टीम ने उनके कई ठिकानों से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया था। काका सूद के परिजनों से भी पूछताछ की गई है।
Post a Comment