लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब में गर्मियों के सीजन में आम का व्यापार काफी जोरों पर चलता है यही तस्वीर इस बार भी पंजाब की सबसे बड़ी मंडी जो की लुधियाना में मौजूद है वहां पर भी आम बड़ी तादाद में पहुंच रहा है इसमें अभी तक सिर्फ एक ही राज्य आंध्र से आम मंगाया जा रहा है जबकि व्यापारी और कहना है कि आने वाले
दिनों में अप और साथ लगते अन्य राज्यों से भी आम पंजाब की मंदिरों में दिखाई देना शुरू हो जाएगा जिससे इस समय महंगे दाम पर बिक रहा आम आने वाले दिनों में सस्ते दामों में आम लोगों को मिलेगा व्यापारियों का कहना है कि इस बार की आम की खेती काफी अच्छी हुई है जिससे व्यापारी वर्ग भी काफी खुश दिखाई दे रहा है
Post a Comment