लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में हैबोवाल जोशी नगर नाला पुली के पास एक लाटरी की दुकान पर पुलिस टीम ने छापामारी की। बुर्जुग व्यक्ति दुकान के बाहर शटर था। पुलिस की दबिश के तुरंत बाद दुकान के बाहर बैठे बुर्जुग व्यक्ति की मौत हो गई। परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि
उनके घर का सदस्य साइकिल पर जा रहा था। उसे अस्थमा की बीमारी है। इस कारण वह पंप लेने के
लिए दुकान के बाहर बैठे थे। पुलिस ने जब दबिश दी तो
बुर्जुग व्यक्कि के लात मारी। परिवार मुताबिक उनके पिता सांस न आने से तड़पने लगे। लाटरी की दुकान से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
इसके बाद उन पुलिस कर्मचारियों उनके पिता की वीडियो भी बनाई।
Post a Comment