लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापामारी की। पुलिस ने बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना हैबोवाल के अधीन आते चंद्र नगर में रेड की।
पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ लुधियाना साइबर सेल की टीम भी मौजूद रही। पकड़े आरोपी की पहचान जोनी गोयल के रूप में हुई है। जोन गोयल पर पहले भी एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने
का केस दर्ज है। साल 2017 में उस समय पुलिस कमिश्नर रहे आर,एन ढोके की अगवाई में बनी टीम ने जोनी गोयल के साथ कुछ अन्य युवकों को काबू किया था। उस समय पता चला कि यह लोग
अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम से अलग-अलग बैकों में खाते और नकदी जमा करते थे। एक बार डैबिट कार्ड मिल जाने के वह उसका इस्तेमाल एटीएम में से नकदी निकलवाने के लिए करते थे।
एटीएम मशीन से पैसे निकलने के तुरंत बाद आरोपी मशीन बंद कर देते थे। निकाली गई नकदी बैंक के रिकार्ड में नहीं आई। इस के बाद आरोपी राशि रिसीविंग असफल की शिकायत बैंक को करते थे और बैंक के खाते से नकदी जमा करवा
लेते थे। इस तरह से आरोपी लाखों रुपए का फ्राड कर चुके है।
पता चला है कि अब फिर पश्चिम बंगाल में जोनी गोयल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम फ्राड को अंजाम दिया है। पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ धारा IPC 379 के तहत मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की साइबर सेल टीम
ने लुधियानी साइबर सेल टीम से संपर्क करके जोनी गोयल को दबोचा है। साइबर सेल लुधियाना के इंचार्ज जतिंदर सिंह की अगुआई में टीम ने जोनी गोयल के घर छापामारी की। पुलिस टीम की दबिश पड़ने पर जोनी गोयल के परिवार ने काफी हंगामा भी किया लेकिन
पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे अब पश्चिम बंगाल ले जाने की टीम तैयारी कर रही है।
Post a Comment