लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में एसटीएफ पुलिस ने नशा तस्करों पर दबिश दी। दो हैरोइन तस्करों को पुलिस ने काबू किया है। पाकिस्तान से नशा तस्कर
हैरोइन लाकर लुधियाना में अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। दोनों आरोपियों की पहचान कपिल कुमार उर्फ कपिल निवासी शिवपुरी और वरुण कुमार
उर्फ वीनू के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि वह काराबारा चौक से जाती स्लिप रोड पर मौजूद थे। उन्हें गुप्त सूचना दी कि
शमशान घाट मोहल्ला शिवपुरी इलाका दरेसी में नशा तस्कर कपिल और वरूण हैरोइन तस्करी का काम एक्टिवा स्कूटी PB-10-HW-0285 पर
सप्लाई करते है। दोनों आरोपी शमशान घाट मोहल्ला शिवपुरी एरिया में ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहे थे। आरोपियों पर रेड कर जब चैकिंग की गई तो एक्टिवा की डिग्गी से 950 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी कपिल कुमार उर्फ ने बताया कि उसकी एक्टिवा स्कूटी RAPIDO और UBER कंपनी में रजिस्ट्रड है, जो कि कंपनियों में एक्टिवा चलाने का काम करते है।
आरोपी ने कहा कि वह बार्डर एरिया से सस्ते दाम पर लाकर हैरोइ शहर के इलाकों में बेचते है। आरोपियों के पुराने रिकार्ड की भी पड़ताल की जाएगी। आरोपियों के द्वारा बनाई गई जायदादों का पता किया जा रहा है।
Post a Comment