Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

लुधियाना में करियाना दुकान के बाहर गुंडागर्दी दुकानदार से की बदतमीजी,समझाने गए युवक के सिर पर मारे चाकू, 6 घायल


लुधियाना ( Rajan )  :- पंजाब के लुधियाना में रूप नगर इलाके में एक करियाना की दुकान के बाहर कुछ बदमाशों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावर दुकानदार के 
साथ सामान के पैसे देने को लेकर बहस रहे थे। दुकान पर खड़े एक अन्य ग्राहक युवक ने उन्हें समझाया लेकिन उन लोगों ने गुस्से में आकर उसके सिर पर चाकू मारे।
करीब 3 से 4 हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक राजन जब अपने घर गया तो परिवार के लोग हमलावरों के घर उन्हें शिकायत देने गए। इतने में बदमाशों ने फिर से
युवक के परिजनों से मारपीट की। तलवारें और ईंटों के साथ उन्हें घायल कर दिया। मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी एक युवती के भी बदमाशों ने पत्थर मारा। 
घायलों की पहचान सतनाम सिंह, राहुल, गुरमेल  सिंह, किरण कौर, हरदीप सिंह गिल व राजन घायल है। 
जानकारी देते हुए घायल राजन ने कहा कि हमलावर कुल 8 लोग है। सभी पड़ोस की गली में रहते है। बदमाश दुकानदार से बदतमीजी कर रहे थे। उन्हें जब रोका गया
तो नशे का हालत में उन लोगों ने उस पर हमला किया। परिवार के सदस्य जब उनसे लड़ाई का कारण पूछने गए तो नशेडियों ने उन पर भी हमला कर दिया। 
राजन मुताबिक उसके सिर पर करीब 8 से 10 टांके लगे है। परिवार के बाकी सदस्यों के भी चोटें आई है। थाना सदर की पुलिस को उन्होंने शिकायत लिखवाई है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post