गुरदासपुर/अमृतसर: बाढ़ की संभावना को देखते हुए पंजाब के स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इसी बीच ब्यास और अजनाला के सीमावर्ती इलाके में बहने वाले रावी दरिया में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए अमृतसर जिला प्रशासन की तरफ से 27 अगस्त के दिन सभी कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है। अमृतसर के साथ-साथ गुरदासपुर में भी जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार, 27 अगस्त को जिले के सभी कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 27 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
अमृतसर जिले की बात करें तो अभी तक ब्यास दरिया या रावी दरिया ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन हिमाचल व जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन की तरफ से संवेदनशील गांवों में मुनादी भी करवानी शुरू कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। प्रशासन की टीम जिसमें डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और एडीसी रोहित गुप्ता सहित समूह प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारियों और अलग-अलग विभागों की टीम पिछले दो दिन से रात दिन हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं और 24 घंटे काम कर रही है।
# Amritsar News# Holiday# Wednesday Holiday# Flood# Rain Alert# School College Holiday
Post a Comment