Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

एस.सी.कमीशन ने गांव धलेता मामले में डिप्टी कमिश्नर जालंधर से रिपोर्ट तलब


चंडीगढ़: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने जालंधर जिले के धलेता गांव में श्री गुरु रविदास जी की ज़मीन पर सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कब्ज़ा करने संबंधी मामले में डिप्टी कमिश्नर जालंधर से रिपोर्ट तलब की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन स जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि इस मामले में पहले कमिश्नर ऑफ पुलिस जालंधर से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके बाद अब इसी मामले में डिप्टी कमिश्नर जालंधर से 2 सितंबर, 2025 को एस.डी.एम. स्तर के अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।

 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News