Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

अमेरिका में पंजाबी ट्रक ड्राइवरों पर अन्याय, भाजपा ने केंद्र सरकार से की तुरंत हस्तक्षेप की माँग


चंडीगढ़: अमेरिका में पंजाबी मूल के एक ट्रक ड्राइवर के साथ फ्लोरिडा हादसे के बाद वहाँ के प्रशासन ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों के वर्क वीज़ा पर रोक लगा दी है। इस फ़ैसले से हज़ारों पंजाबी ड्राइवरों और उनके परिवारों में गंभीर चिंता की लहर दौड़ गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से तुरंत दख़ल देने की माँग की है।

अश्विनी शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि अमेरिका द्वारा लगाई गई ये रोकें केवल एक अनचाही घटना के आधार पर पूरी कम्युनिटी को सज़ा देने के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी ड्राइवर अमेरिकी लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की रीढ़ की हड्डी हैं, जो हमेशा मेहनत, भरोसे और लगन के लिए जाने जाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी पंजाबी ड्राइवरों ने खतरनाक हालातों में बिना रुके सप्लाई चेन जारी रखने में अहम योगदान दिया था। 

शर्मा ने अपनी चिट्ठी में विदेश मंत्री के सामने तीन मुख्य माँगें रखी हैं

अमेरिका सरकार से बात करके यह सुनिश्चित किया जाए कि एक घटना के लिए पूरी कम्युनिटी को सज़ा न दी जाए।

वाशिंगटन डी.सी. स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों से तुरंत बातचीत कर ट्रक ड्राइवरों पर लगाई गई पाबंदियों पर पुनर्विचार कराया जाए।

ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह को कानूनी और कौंसुलर सहायता दी जाए ताकि उसका केस न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से सुना जा सके।

शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाकर यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि भारत अपने हर नागरिक के साथ खड़ा है, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News