Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

पंजाब के इन परिवारों के लिए अहम खबर, सरकार ने अपनाए सख्त तेवर


लुधियाना : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जुड़े परिवारों को मुहैया करवाई जा रही फ्री गेहूं में पिछले लंबे समय से हो रही हेराफेरी पर लगाम कसने के लिए सख्त तेवर अपनाए हैं।

सरकार द्वारा योजना से जुड़े प्रत्येक मैंबर को आदेश दिए गए हैं कि राशन कार्ड धारक अपने इलाके के नजदीकी राशन डिपो पर जाकर नि:शुल्क रूप में अपनी ई.के.वाई.सी. करवा लें अन्यथा उन्हें राशन डिपुओं से मिलने वाली फ्री गेहूं से हाथ धोने पड़ेंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय दौरान राशन डिपो पर लाभ पात्र परिवारों में बांटी जा रही गेहूं केवल ई.के.वाई.सी. करवाने वाले लोगों को ही मिल रही है क्योंकि ई-पोज मशीन से केवल उनकी ही पर्ची निकल रही है।

आंकड़ों के मुताबिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा लुधियाना जिले में कुल 4,46,371 राशन कार्ड धारकों में से 3,82149 परिवारों को गेहूं बांटने का काम निपटा लिया गया है। इसमें विभाग ईस्ट सर्किल की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा की अगुवाई वाली टीम द्वारा इलाके से संबंधित 2,28,300 कार्डधारकों में से 2,10,606 को गेहूं का लाभ देकर 91.85 फीसदी काम मुकम्मल किया गया है जबकि वैस्ट कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा की टीम द्वारा 2,17,071 में से 171542 लाभ पात्रों को गेहूं मुहैया करवाते हुए केवल 78.93 फीसदी राशन ही बांटा गया है।

इस तरह से विभाग द्वारा पूरे जिले में 85.57 फीसदी अनाज बांट दिया गया है जबकि बाकी रहते 64.222 परिवारों को विभाग द्वारा गेहूं बांटने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां बताना अनिवार्य होगा कि मौजूदा फेज दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण आने योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को जुलाई से सितम्बर तक के 3 महीने की फ्री गेहूं बांटने का काम किया जा रहा है।

 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News