Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

पंजाब से हिमाचल जा रहे श्रद्धालुओं का अचानक घुटने लगा दम, गाड़ी से उतरते ही हो गया…


पंजाब डेस्कपठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम करीब 5 बजे बानीखेत स्थित पेट्रोल पंप के पास एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। टेंपो में अमृतसर से आए 12 श्रद्धालु सवार थे, जो मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे।

इस दौरान अचानक गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हो गया, यात्रियों को दम घुटने लगा। स्थिति भांपते हुए ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी। सभी श्रद्धालु गाड़ी से सुरक्षित नीचे उतर आए। लेकिन ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का बोनट खोला, अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी को लपटों ने घेर लिया

गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। मौके पर पहुंचे फायर विभाग ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हादसे के बाद श्रद्धालुओं ने पठानकोट से दूसरी गाड़ी मंगवाई और यात्रा के लिए रवाना हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

# Punjab News# Gurdaspur news# Punjab Police# accident# crime


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News