जालंधर : बिहार से जालंधर गांजे की सप्लाई करने वाली लेडी गैंग के कमिश्नरेट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तीनों से 10 किलो से भी ज्यादा गांजा मिला है। थाना तीन की पुलिस ने महिलाएं पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि थाना तीन के प्रभारी राजिंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से कुछ महिलाएं जालंधर में गांजा सप्लाई कर रही है जो अब भी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतर कर जालंधर में सप्लाई देने की फिराक में है। पुलिस के तुरंत हरकत में आते हुए ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पास नाकाबंदी कर ली। इस दौरान तीन महिलाओं को हाथ में बैग पकड़े आते देख कर पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो महिलाओं ने भागने की कोशिश की लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने तीनों महिलाओं को काबू कर लिया। पुलिस ने जब उनके बैग की तलाशी ली तो तीनों के बैग में से कुल 10 किलो 27 27 ग्राम गांजा मिला।
Post a Comment