Punjab Breaking News , चंडीगढ़। वित्तीय मजबूती और समृद्धि की तरफ कदम बढ़ाते हुए पंजाब ने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब से वित्त और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए जून 2025 के लिए शुद्ध जीएसटी प्राप्ति में रिकार्ड तोड़ 44.44 प्रतिशत विस्तार और वित्तीय साल 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 27.01 प्रतिशत का विस्तार दर्ज किया है, जो कि राज्य के इतिहास में किसी वित्तीय तिमाही के दौरान और जून महीने के लिए अब तक का दर्ज किया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व विस्तार है।
शीर्ष पांच टैक्स पेयर्स को किया सम्मानित
चीमा ने यह बात राज्य के शीर्ष के पांच टैक्सदाताओं को राज्य के आर्थिक विकास और राजस्व उत्पादन में उनके मिसाली योगदान के लिए सम्मानित करने के बाद कही। सम्मानित किए गए करदाताओं में अंबुजा सीमेंट से आशु अग्निहोत्री, एचपीसीएल- मित्तल एनर्जी लिमटिड ( एचएमईएल) से संजय मल्होत्रा, सैमसंग इंडिया प्राइवेट लिमटिड से चमन लाल शर्मा, टाटा स्टील से अंकुश शर्मा और दादा मोटरज से नितिन दादा शामिल हैं। वित्त मंत्री ने उनके योगदान की सराहना करते हुए समावेशी विकास और वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने में जिम्मेदार टैक्सदाताओं की महत्ता पर जोर दिया।
पंजाब ने जीएसटी विकास दर में राष्टÑीय औसत को पीछे छोड़ा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, जिनके साथ इस मौके पर सचिव टैक्सेशन अजीत बालाजी जोशी और आबकारी और कर कमिश्नर जतिंदर जोरवाल भी हाजिर थे, ने बताया कि पंजाब ने जीएसटी विकास में राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है और सरहदी तनाव समेत राष्ट्रीय और भू-राजनैतिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद टैक्स जुटाने में अपने आप को सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मजबूती से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जून 2025 के लिए शुद्ध जीएसटी प्राप्ति 2379.90 करोड़ रुपए रही, जो कि जून 2024 में प्राप्त हुए 1647. 69 करोड़ रुपए के मुकाबले 732. 21 करोड़ रुपए के शानदार राजस्व वृद्धि को दर्शाता है।
Post a Comment