Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Chandigarh Crime News : 707 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू


Chandigarh Crime News , चंडीगढ़ : पंजाब में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रदेश पुलिस का अभियान युद्ध नशों विरुद्ध जारी है। यह अभियान गत एक मार्च से शुरू किया गया था जो कि निरंतर रूप से जारी है। इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी करके नशा तस्करों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार कर रही है।

इसी कड़ी में प्रदेश पुलिस ने अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए अभियान के 133वें दिन 707 ग्राम हेरोइन और 16,300 रुपए की ड्रग मनी बरामद करते हुए 120 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार, केवल 133 दिनों में अब तक गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 21,660 हो चुकी है।

पूरे प्रदेश में एक साथ की गई छापेमारी

यह राज्यव्यापी आॅपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व में प्रदेश के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही पुलिस कमिश्नरों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त बनाने का स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं। इसी के तहत पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का भी गठन किया है, जो इस अभियान की निगरानी कर रही है।

180 पुलिस टीमों ने 428 स्थानों पर की छापेमारी

स्पेशल डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 85 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में, 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों की 180 से ज्यादा पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्होंने प्रदेशभर में 428 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत 77 एफआईआर दर्ज की गईं और 472 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए तीर-थरी रणनीति — एनफोर्समेंट (कानूनी कार्रवाई), डी-एडिक्शन (नशा छुड़ाना) और प्रिवेंशन (रोकथाम) — लागू की गई है। इसी रणनीति के तहत आज पंजाब पुलिस ने 76 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post