Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Amritsar Breaking News : पवित्र शहर अमृतसर का होगा कायाकल्प : सीएम


Amritsar Breaking News , अमृतसर : अमृतसर प्रदेश का ऐसा शहर है जिसका न केवल ऐतिहासिक, धार्मिक व गौरवमयी इतिहास है बल्कि यह प्रदेश में पर्यटन के लिए भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह कहना है प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान का जो अमृतसर के निवासियों को लगभग 350 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे।

इन परियोजनाओं को किया जनता को समर्पित

पवित्र नगरी को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतसर के निवासियों को कुल 346.57 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नई सड़कों के निर्माण पर 56.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि सड़क नेटवर्क को अपग्रेड करने पर 287.01 करोड़ रुपये और छह नई लाइब्रेरी बनाने पर 3.20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग द्वारा 56.36 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण किया गया है और 287.01 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का उन्नयन किया गया है।

प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार पूरे राज्य में ग्रामीण संपर्क सड़कों की मरम्मत और उन्नयन करवा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब में कुल 64,878 किलोमीटर संपर्क सड़कें हैं, जिन्हें अब तक हर छह साल में मरम्मत किया जाता रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब इन लिंक सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ अगले पांच वर्षों के लिए इनके रखरखाव को भी इस योजना में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

लाखों रुपए की लागत से खोली लाइब्रेरियां

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि अमृतसर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में छह नई लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन लाइब्रेरीयों का निर्माण नगर निगम द्वारा 3.20 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो मौजूदा लाइब्रेरी, जिनमें छेहर्टा लाइब्रेरी और पुरानी डीसी कार्यालय लाइब्रेरी शामिल हैं, का क्रमश: 32.58 लाख रुपये और 31.41 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया गया है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post