Punjab Crime News , फगवाड़ा : फगवाड़ा के गांव हरदासपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुद्वारा साहिब से अचानक गोली चलने की आवाज आई। वहां एक के बाद एक कई फायर हुए। जिसके बाद गांव के लोग गुरुद्वारा की तरफ भागे। जब वे गुरुद्वारा पहुंचे तो देखा की तीन निहंग सिंह सहित कुल चार लोग गोली लगने से घायल हुए थे। सभी घायलों को पहले फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया। घायलों में वह व्यक्ति भी शािमल था जिसपर फायरिंग करने के आरोप लग रहे हैं।
विवाद सुलझाने के लिए एकत्रित हुए थे
सिविल अस्पताल में मौजूद गुरुद्वारा सिंह सभा छावनी निहंग सिंह गांव बजवाड़ा जिला होशियारपुर के जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव हरदासपुर के गुरुद्वारा पिपली साहब में कुछ लोगों के साथ विवाद था। मंगलवार दोपहर को गांव के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में बातचीत करने के लिए जब वह गांव हरदासपुर के गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में एकत्रित हुए तो दूसरी तरफ के एक नौजवान जसप्रीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान ही जसप्रीत ने फायरिंग कर दी, जिसमें उनके तीन निहंग सिंह घायल हुए। उन्होंने बताया कि जब उनके समर्थकों ने बचाव करने का प्रयास किया तो जसप्रीत सिंह के पेट में गोली लग गई और वह घायल हो गया। तीन निहंग सिंह जिनकी पहचान मलकीत सिंह, धर्मवीर सिंह व रणजीत सिंह के रूप में हुई वह घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
Post a Comment