Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Crime News : फगवाड़ा के गुरुद्वारा में चली गोलियां, चार घायल


Punjab Crime News , फगवाड़ा : फगवाड़ा के गांव हरदासपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुद्वारा साहिब से अचानक गोली चलने की आवाज आई। वहां एक के बाद एक कई फायर हुए। जिसके बाद गांव के लोग गुरुद्वारा की तरफ भागे। जब वे गुरुद्वारा पहुंचे तो देखा की तीन निहंग सिंह सहित कुल चार लोग गोली लगने से घायल हुए थे। सभी घायलों को पहले फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया। घायलों में वह व्यक्ति भी शािमल था जिसपर फायरिंग करने के आरोप लग रहे हैं।

विवाद सुलझाने के लिए एकत्रित हुए थे

सिविल अस्पताल में मौजूद गुरुद्वारा सिंह सभा छावनी निहंग सिंह गांव बजवाड़ा जिला होशियारपुर के जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव हरदासपुर के गुरुद्वारा पिपली साहब में कुछ लोगों के साथ विवाद था। मंगलवार दोपहर को गांव के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में बातचीत करने के लिए जब वह गांव हरदासपुर के गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में एकत्रित हुए तो दूसरी तरफ के एक नौजवान जसप्रीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान ही जसप्रीत ने फायरिंग कर दी, जिसमें उनके तीन निहंग सिंह घायल हुए। उन्होंने बताया कि जब उनके समर्थकों ने बचाव करने का प्रयास किया तो जसप्रीत सिंह के पेट में गोली लग गई और वह घायल हो गया। तीन निहंग सिंह जिनकी पहचान मलकीत सिंह, धर्मवीर सिंह व रणजीत सिंह के रूप में हुई वह घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

निहंग सिंह ने काटा युवक का हाथ

मंडी गोबिंदगढ़ में निहंग ने एक युवक का हाथ काट दिया। मंडी गोबिंदगढ़ की मास्टर कॉलोनी में युवकों के बीच हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया। इसमें एक निहंग युवक ने अपने पड़ोसी पर तेजधार हथियार से हमला कर हाथ काट दिया। घायल युवक को मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया है।
घायल युवक की पहचान मास्टर कॉलोनी निवासी जतिन वालिया उर्फ ड्रैगन के रूप में हुई है।

#PunjabCrimeNews  #LetItBePeace #SafetyFirst #JusticeForAll #StopViolence #CommunityAwareness #MediaCoverage #BreakingNews #LocalReport #CrimeAlert #PunjabLatest #HumanRights #PeaceMatters #StopTheViolence #UnityInDiversity #HealthyCommunity
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post